धनबाद, नवम्बर 22 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। बलियापुर पूर्वी पंचायत भवन में शुक्रवार को कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की ओर से फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपप्रमुख आशा देवी ने किया। मौके पर किसानों को फसल सुरक्षा कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। कहा कि किसानों को प्राय: प्रतिवर्ष अतिवृष्टि व अनावृष्टि का सामना करना पड़ता है। इससे किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में पौधा संरक्षण विभाग के विवेक मोहन, नरेन्द्र कुमार, हीरन प्रसाद, अनंत मुर्मू, साबिया खातून, कुमारी रीना महतो, फुलमनी देवी आदि किसानों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...