बेगुसराय, नवम्बर 28 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड की बभनगामा पंचायत में 14 सप्ताह से जारी किसान खेत पाठशाला (खरीफ) का समापन शुक्रवार को हो गया। किसानों को खेत पाठशाला के जरिये उन्नत कृषि की तकनीक से लेकर समेकित कीट प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। खेतों की गहरी जुताई, बीज तथा मिट्टी उपचार, फसल चक्र, यांत्रिक विधि में विभिन्न ट्रैप, मक्खी जाल, मित्र कीट की पहचान, वानस्पतिक कीटनाशकों के महत्व, रासायनिक कीटनाशकों के सुरक्षित व संतुलित इस्तेमाल को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। किसानों को कीटनाशकों के इस्तेमाल से मनुष्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव, विभिन्न फसलों में लगने वाले कीट व्याधि की पहचान एवं आईपीएम प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रखंड कृषि अधिकारी आयुष सिंह ने बताया कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अं...