कन्नौज, जुलाई 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। किसान सेवा सहकारी समिति छिबरामऊ पूर्वी के तत्वावधान में आरोह फाउंडेशन के सहयोग से एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि क्षेत्र की नवीनतम योजनाओं और सुविधाओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम में बैंक के काउंसलर सूरज सविता ने किसानों को नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) की विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने किसानों के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता, ऋण सुविधाओं और कृषि विकास से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही बैंक की जनकल्याणकारी योजनाओं, जैसे कि कम ब्याज दर पर ऋण, फसल बीमा और अन्य सहायता कार्यक्रमों के बारे में भी बताया, जो किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। गोष्ठी में किसानों न...