बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा, संवाददाता। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सात से नौ अक्टूबर तक तीन दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम जलागम विकास परियोजना के अंतर्गत आयोजित हुआ। वाटरशेड विकास समिति के सदस्य, परियोजना अधिकारी तथा क्षेत्रीय कृषक प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया। मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड संदीप कुमार ने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं और किसानों के लिए चलाई जा रही विकासपरक परियोजनाओं की जानकारी दी। लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रवि शंकर ने जल संरक्षण को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। कहा कि जल प्रबंधन ही स्थायी कृषि का आधार है। प्रशिक्षण के दौरान कुल 14 वैज्ञानिक व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ श्याम सिंह, डॉ. बृजेश कुमार गुप्ता, डॉ. धीरज मिश्रा, डा. बालाजी विक्रम, डा. अर्जुन प्रसाद वर्मा आदि रहे l ...