देहरादून, नवम्बर 2 -- हरिद्वार। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड, वित्तपोषित और आदर्श युवा समिति की ओर से संवर्धित नवगुरुकुल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के तत्वावधान में ग्राम दिनारपुर में किसानों के हित में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को गन्ना उत्पादन की उन्नत तकनीकों, मिट्टी की उर्वरता एवं पोषक तत्व प्रबंधन के विषय में जागरूक करना था। कार्यक्रम में लक्सर शुगर मिल के महाप्रबंधक बीएस तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। उन्होंने किसानों को जानकारी दी कि 5 नवम्बर से गन्ने की खरीद के लिए पर्ची वितरण प्रारंभ होगा तथा 7 नवम्बर से मिल पुनः संचालन में लाई जाएगी। गन्ने की उत्तम किस्मों के साथ साथ किसानों को मिट्टी में पोषक तत्वों का संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एनपी...