गंगापार, फरवरी 20 -- एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा करमा में किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उद्यान प्रदर्शनी लगाकर लोगों को बागवानी की उपयोगिता के विषय में भी बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भानु मिश्र ने किया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। अंचल संरक्षक माधवेंद्र व अशोक कुमार द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गई। विशिष्ट अतिथि बलापुर प्रधान नीलम पथिक ने अपने उद्बोधन में किसानों के हित में इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य वक्ता राजेंद्र शुक्ल ने किसानों को उन्नतशील खेती करने के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर किस...