गाजीपुर, जून 8 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के छह न्याय पंचायतों में में रविवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से सीधा संवाद किया। मुख्य अतिथि ने किसानों से वैज्ञानिक पद्धति अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के हितों खातिर तमाम तरह के योजनाओं का संचालन कर रही है। इस महत्त्वाकांक्षी अभियान किसानों के लिए एक नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा। कहा कि सरकार पहली बार कृषि वैज्ञानिकों को सीधे गांवों में भेज रही है, ताकि वे किसानों से मिलकर उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दे सकें। कहा कि यह अभियान 12 जून तक चलेगा और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। कृषि विज्...