हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- नैनीताल l डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में मत्स्य दिवस के अवसर पर मॉर्डन फिश कल्चर प्रैक्टिसेज विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ l जिसमें किसानों व छात्रों को बायोफ्लॉक फिश टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाएगी l शुक्रवार दो डीएसबी में आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. लोकराम लंगोचौबा , श्रीदेव सुमन के डॉ. विशाल दत्ता रहे l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो. डीएस रावत रहे l कार्यक्रम के संयोजक प्रो. एच सी एस बिष्ट ने बताया इस कार्यक्रम में 30 किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा और नैनी झील में 2000 महाशीर मछली का संचय किया जाएगा l इस दौरान प्रो. मनोज कुमार, प्रो. एस एस बरगली, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. हिमांशु लोहनी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दिव्या...