कानपुर, जुलाई 6 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के प्रसार निदेशालय स्थित लालबहादुर सभागार कक्ष में किसानों की बैठक हुई। इसमें किसानों को खरीफ तिलहन की तिल की नवविकसित प्रजाति आरटी 372 का वितरण किया गया। विवि के तिलहन विभाग के प्रभारी डॉ. महक सिंह ने किसानों को उन्नत कृषि की तकनीकी भी समझाई। डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार तिलहन फसल को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर है। निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव ने बताया कि किसान तिल की फसल में नई कृषि पद्धतियों का समावेश करें। इस मौके पर डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. विनोद कुमार, कृषक समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह, प्रगति शील किसान जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...