बेगुसराय, मार्च 4 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में अधिकारी व कर्मियों की बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता बीएओ ओम प्रकाश यादव ने की। उन्होंने बताया कि गरमा फसल बुआई हेतु मूंगफली, मूंग, उड़द आदि का बीज उपलब्ध है। उपस्थित किसान सलाहकारों व समन्वयकों को इसे किसानों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया। मूंग का 41 क्विंटल बीज को 34 क्विंटल सामान्य श्रेणी के किसानों तथा 7 क्विंटल अनुसूचित जाति के किसानों को, उड़द का 7 क्विंटल बीज को 6 क्विंटल सामान्य श्रेणी के किसानों को 1 क्विंटल अनुसूचित जाति के किसानों को, मोटे अनाज सामा, कोदो आदि का 7 क्विंटल बीज का, मूंगफली का 27 किलोग्राम,वितरण किया जाना है। इसके लिए किसानों को किसान पंजीकरण, आधार संख्या तथा मोबाइल फोन के साथ ऑनलाइन आवेदन करना है। बीज वितरण हेतु 33 फीसदी मह...