गंगापार, जून 30 -- जिला सहकारी बैंक शाखा जसरा द्वारा समितियों के माध्यम से किसानों को दिए गए ऋण की शत् प्रतिशत वसूली कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। विकास खंड जसरा में कुल पांच सहकारी समितियां हैं। जिसमें क्षेत्रीय पंजीकृत लगभग 400 किसानों को खाद व बीज के लिए जिला सहकारी बैंक द्वारा उपलब्ध ऋण उपलब्ध कराया गया था। 30 जून को सत्र के समाप्ति के बाद जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला सहकारी बैंक की स्थापना 1960 में जसरा बाजार में की गई थी। उसके बाद से आज तक बैंक के द्वारा किसानों को दिए गए ऋण की वसूली शत प्रतिशत नहीं की गई। उन्होंने बताया कि 30 जून 2025 को सत्र के समाप्ति के दिन जब देखा गया तो ऋण की पूरी वसूली हो चुकी थी, जो एक रिकॉर्ड है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...