लोहरदगा, जुलाई 3 -- लोहरदगा, संवाददाता।कृषि विभाग लोहरदगा द्वारा बुधवार को कुडू के ऐटिक सेंटर में किसानों के बीच बीज वितरण किया। कुडू प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में एनएफएसएम के तहत दलहन अरहर, एनएफएसएम मिनीकिट मोटे अनाज में मडुवा, मक्का, मूंगफली बीज किसानों को दिए गए। मौके पर एफपीओ के सदस्य, बीटीएम, एटीएम एवं किसान उपस्थित थे।एग्रीक्लिनिक सेंटर लोहरदगा में ब्राम्हणडीहा निगनी के 14 टाना भगत समुदाय के किसानों को एनएफएसएम क्लस्टर डेमोंस्ट्रेशन योजनांतर्गत अरहर का बीज ओटीपी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को अरहर मिनीकिट प्रदान किया गया। मौके पर जिला कृषि अधिकारी कालेन खलखो, आत्मा डिप्टी परियोजना निदेशक, कृषक, जनप्रतिनिधि, जनसेवक और बीटीएम उपस्थित थे।सेन्हा प्रखंड के तोड़ार पंचायत के सेरेंगहातू में...