मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। केवीके तुर्की में मंगलवार को किसानों को समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन व सरसों की उन्नत किस्म राजेन्द्र सुफलम-1 का बीज वितरण किया गया। इसमें बंदरा और सकरा प्रखंड के 125 किसानों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों के समक्ष खाद, दवा, सल्फर, कीटनाशी का प्रदर्शन किया गया। किसान गोष्टी में डॉ. मोती लाल मीणा ने किसानों को बताया कि सरसों की फसल में रोग एवं कीटों का प्रकोप कैसे कम किया जाए। अधिक उत्पादन और फसल से तेल की मात्रा अधिक और फसल समय पर तैयार कैसे होती है। उन्नत प्रभेद राजेन्द्र सुफलम-1 बिहार राज्य के लिए उपयोगी किस्म है, जिसमें रोग एवं कीटों का प्रकोप कम होता है। यह किस्म प्रति हैक्टेयर 18.5 क्विंटल तक उपज देती हैं, इसकी पकने की अवधि 124 दिन की होती हैं। एक हेक्टेयर में पांच किलो बीज की आवश्यकता...