अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजना के तहत मंगलवार को ब्लाक प्रमुख व मुख्य अतिथि डा़ गुरेंद्र सिंह ढिल्लो की अध्यक्षता में ब्लाक परिसर में तिलहन मेले का आयोजन किया गया। इसमें उप कृषि निदेशक डा़ राम प्रवेश व जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने किसानों को तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा़ निलय कुमार ने खुरपका, मुंह पका की रोकथाम और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद जिला कृषि अधिकारी ने निशुल्क बीज मिनिकिट के लिए आवेदन करने की जानकारी दी। इस दौरान सुरेंद्र त्यागी, गंगा सरन सैनी, जोगेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह समेत 300 से ज्यादा किसान मौजूद रहे। अंत में ब्लाक प्रमुख ने ऑनलाईन बुक किए गए सरसों के मिनिकिट किसानों को वितरित किए। संचालन वेद प्रकाश ने किया।

हि...