सुल्तानपुर, जुलाई 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता किसान अपना काम ईमानदारी से करते हैं वह ईमानदार हैं लेकिन दुख की बात है कि सरकार किसानों को तवज्जो नहीं दे रही है जिससे किसानों का बड़ा नुकसान हो रहा है। यह बातें मंगलवार को लोक निर्माण विभाग में भारतीय किसान यूनियन के टिकैत गुट की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कही। राकेश टिकैत ने कहा कि बिहार में लागू एसआईआर का समर्थन किया है, जो बाहर का होगा उसे दिक्कत होगी। जो वहां का होगा उसे कोई समस्या नहीं होगी। ओवैसी सरकार का आदमी है वह दिखाने के लिए बयान देते हैं जिससे सरकार को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि लोग एक दो दिन तक धरना देते हैं लेकिन किसानों की मांगों और किसान बिल को लेकर 13 महीने तक लगातार धरना दिया। सरकार किसानों को तवज्जो नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रियंका...