मुरादाबाद, मार्च 5 -- जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चीनी मिलों के अध्याशियों और गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष गन्ना मूल्य का भुगतान समय से करें। गन्ना बीज में किसी किसान से निर्धारित मूल्य से ज्यादा रकम ली गई तो कार्रवाई की जाएगी। पेराई सत्र 2024-25 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान, बसंतकालीन गन्ना बुवाई तथा बुवाई के लिए किसानों को वितरित किए जा रहे गन्ना बीज की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कम गन्ना मूल्य भुगतान करने वाली चीनी मिलों से कहा कि वह तत्काल गन्ना मूल्य का भुगतान करें। जिला गन्ना अधिकारी राम किशन ने बताया कि कुल देय 738.76 करोड़ के सापेक्ष जिले में 570.80 करोड़ रुपए का कुल 77.26 फीसदी भुगतान अभी तक किया गया है। इसमें सबसे कम भुगतान 50.95 फीसदी बिलारी मिल...