लोहरदगा, नवम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के दल ने डीसी डा ताराचंद की अगुवाई में किस्को प्रखंड के खरकी पंचायत का दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण किया।अधिकारियों ने कृषि विज्ञान केंद्र लोहरदगा का निरीक्षण किया। केंद्र की गतिविधियों की जानकारी ली। किसानों के हित में कार्यों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। केवीके की प्रधान वैज्ञानिक डा किरण सिंह को निर्देश दिया कि किसानों को तकनीकी सहायता और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने पर विशेष ध्यान दें। कॉमन फैसिलिटी सेंटर और डीप इरीगेशन जैसी सुविधाएं देने की बात कही। साथ ही किस्को बीडीओ को निर्देश दिया कि गांवों में विधि-सम्मत मिट्टी-मोरम सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। चाला आओ जोड़ा सखुआ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक अतहर अंसारी और किसानों स...