सीतामढ़ी, दिसम्बर 16 -- पिपराही। साइबर ठग किसान को ठगने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में लगातार छठे दिन सोमवार को भी कृषि इनपुट अनुदान योजना के नाम पर साइबर ठग द्वारा एक ही मोबाइल नंबर से कई किसानों को कॉल किया गया। पर, ज्यादातर किसानों ने फोन नहीं उठाया। ठगी की छप रही खबरों से लोगों में जागरूकता आयी है।मेसौढ़ा गांव के अशोक गुप्ता तथा अजय कुमार ने बताया कि मेरे पास भी मोबाइल नंबर 9800051673 से कॉल कर कृषि इनपुट अनुदान योजना के आवेदन में त्रुटि होने तथा सुधार के लिए आठ हजार रूपये की मांग दोपहर में की गई। जबकि अलसुबह ही हिन्दुस्तान अखबार में कृषि इनपुट अनुदान के नाम पर किसानों से कर रहे ठगी शीषर्क का खबर पढ़ी थी। अखबार में छपे मोबाइल नंबर से ही कॉल आयी थी। नंबर देखते ही सतर्क हो गया। मोहनपुर पंचायत का किसान सुबोध कुमार ने बता...