रामपुर, अप्रैल 27 -- भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि सरकारों ने किसानों को वोटबैंक बनाकर रख दिया है। झूठे वादों से सरकार किसानों को छल रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का वादा भी झूठा निकला। किसान अपनी फसल के लिए सही मूल्य न मिलने से परेशान है और दिनोदिन पिछड़ता जा रहा है। शनिवार को नगर में तहसील के सामने संगठन की पंचायत का आयोजन किया गया। रिंकू चौधरी के जिला अध्यक्ष बनने के बाद हुई पहली पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि किसानों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौदह मई को संयुक्त किसान मोर्चा केंद्रीय कृषि मंत्री से वार्ता करेगा। इस मौके पर सतेंद्र सिंह भदौरिया, राजपाल सिंह, डा. मनोज कुमार सिंह, पिंटू सिंह, विक्की सिंह, रविंद्र सिंह, नैपाल सिंह, न...