रांची, मई 19 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि किसानों को ज्ञान-विज्ञान के सहारे कदम बढ़ाने की जरूरत है। कृषि मंत्री ने सोमवार को नामकुम के गढ़खटंगा स्थित आईसीएआर-भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान में बायोमास गैसीफायर सह बायोचर उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान द्वारा उन्नत कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा कृषि के क्षेत्र में कई तरह के नये प्रयोग किए जा रहे हैं। इस दौरान मंत्री को संस्थान द्वारा जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए फसल के चयन और पैदावार को बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीखी, सलाहकार प्रदीप हजारी एवं संस्थान के निदेश...