गंगापार, दिसम्बर 9 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत किसानों को मिट्टी परीक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को एसएमएस बारा मुकेश सिंह तथा राजकीय कृषि बीज भंडार शंकरगढ़ के प्रभारी राहुल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रचार वाहन गांव-गांव जाकर किसानों को उनके खेतों की मिट्टी की जांच कराने के लिए प्रेरित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...