चाईबासा, दिसम्बर 23 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में 15 दिसंबर से शुरू हुए धान अधिप्राप्ति के प्रति किसानों को जागरूक करने मंगलवार को 2 जारूकता रथ को समाहारणालय परिसर से रवाना किया गया । सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, मनोहरपुर विधायक जगत माझी, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित रेनू के द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा सहित अन्य उपस्थित रहे। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने जागरूकता वाहन के रोस्टर आदि की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को बिचौलियों से सावधान रहकर धान अधिप्रा...