सिमडेगा, फरवरी 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में लैम्पस वार धान अधिप्राप्ति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा वितरण, पीभीटीजी डाकिया योजना, खाद्य सुरक्षा योजना आधार सीडिंग, राशन कार्डधारी का ई-केवाईसी सहित अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया गया। मौके पर डीसी ने 23 क्रियाशील धान अधिप्राप्ति केंद्र की समीक्षा की। उन्होंने लैंपस द्वारा धान अधिप्राप्ति विशेष रूप से बढ़ाने हेतु सभी लैम्पस के अध्यक्ष, सचिव को एक सप्ताह के अंदर किसानों को जागरुक कर धान की खरीदी को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिस धान अधिप्राप्ति केंद्र के अध्यक्ष सचिव द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति में रुचि नहीं ली जा रही है उसके ऊपर कार्रवाई ...