आगरा, अक्टूबर 10 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को जल्द से जल्द पर्याप्ट डीएपी मिलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर को आगरा जिला मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत आयोजित की जाएगी। जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। आगरा-ग्वालियर हाइवे स्थित गांव बाद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर का स्वास्थ्य हाल जानने आए राकेश टिकैत ने कहा कि आगरा में किसानों को वर्षा और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। सरकार को इसका आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने आलू का बेहतर से बेहतर बीज उपलब्ध कराने की भी मांग की ताकि बेहतर उपज हो सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजवीर लवानियां, राष्ट्रीय सचिव ओमपाल चालान, मान सिंह प्रधान, आदर्श चौधरी, किश...