गुड़गांव, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को आईएमटी मानेसर स्थित एचएसआईआईडीसी कार्यालय में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इसमें क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों और लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। आर एंड आर पॉलिसी के तहत किसानों को प्लॉट आवंटन में तेजी लाने और लंबित मुआवजा तुरंत जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान राव नरबीर सिंह ने क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गई प्रमुख मांगों को तत्काल क्रियान्वयन में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी गुरुग्राम और मानेसर में स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार चार नए कम्युनिटी सेंटर का निर्माण दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने सेक्टर-80 में पार्क और खेल का मैदान, तथा नाहरपुर कासन में श्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते को पक...