बेगुसराय, अगस्त 31 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। संयुक्त किसान संघर्ष समिति बरौनी के बैनर तले रविवार को दर्जनों किसानों ने राजेन्द्र पुल स्टेशन के सामने नवनिर्मित सिमरिया गोलंबर के समीप अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा मल्हीपुर मौजा के खाता नं 261 खेसरा नं. 890 व 891 के करीब 700 एकड़ जमीन की जमाबंदी को रद्द कर दिया गया है तथा सिमरिया मौजा के 458 खाता नं. की सैकड़ों एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री पर जिला प्रशासन के द्वारा कई वर्षों से प्रतिबंध लगा दी गई है। इसमें राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया समेत कई अन्य गांव की जमीन शामिल है। उन्होंने कहा कि मल्हीपुर मौजा की जमीन की जमाबंदी वापस होने व सिमरिया मौजा की जमीन की रजिस्ट्री पुनः बहाल होने तक आंदोलन जारी रहेगा। क...