सोनभद्र, मई 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में विलुप्त हो रहे चिरौजी (चार) के पौधों के पुनरूद्धार को लेकर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने घोरावल के परसौना गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने किसानों को जागरूक कर चिरौजी के पौधे लगाए जाने और उससे अच्छी आय करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी ने घोरावल के परसौना गांव में परसौना, तेन्दूहार, कन्हारी, लॉली, उम्भा, इमलीपोखर, मुर्तिया और पेढ़ गांव के ग्रामीण किसानों केसाथ बैठक की। उन्होंने चिरौजी के पौधों को पुनरूद्धार करने के लिए कृषकों से बातचीत किया। उन्होंने चिरौजी के विलुप्त हो रहे पौधों को पुन: लगाने एवं प्रसंस्करण (मशीन) आदि के लिए जिला उद्यान अधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसानों को चिरौंजी के उन्नतशील पौधे एवं मशीन उपलब्ध कराएं। सीडीओ ने ...