जौनपुर, जुलाई 29 -- सरकी, हिन्दुस्तान संवाद। शारदा सहायक खण्ड 36 पेसारा रजवाहा में इन दिनों पानी की आवश्यकता है तो विभाग सरकी से सूरतपुर तक डेल्टा और घास की सफाई जेसीबी मशीन से करा रहा है। जबकि किसानों का कहना है कि धान की रोपाई के लिए पानी की दरकार है। नहर की सफाई करने वाले कचरा सड़क किनारे फेंक रहे हैं। इससे सड़क खराब हो रही है। नहर में पानी नहीं आने से किसान पम्प सेट के सहारे खेत में पानी लगाकर धान की रोपाई करने को विवश हैं। वही इस सम्बन्ध में नहर विभाग के जेई संदीप मौर्य ने बताया कि नहर में करेमुआ घास पानी में रुकावट पैदा कर रही थी जिसे साफ करवाया जा रहा है। शाम तक नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...