जौनपुर, दिसम्बर 3 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। जब क्षेत्र के किसानों को गेहूं सहित अन्य फसलों की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है तब नहर विभाग जेसीबी मशीन लगाकर नहरों की सफाई कराने में जुटा है। इससे प्रतीत होता है कि इस माह में भी नहर के भरोसे खेती करने वाले किसानों को पानी मिलना संभव नहीं है। क्षेत्र से होकर निकलने वाली भीमपुर और रामगंज रजवाहा नहर में विगत छह माह से पानी नहीं छोड़ा गया है। इसके चलते किसानों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। किसान बरसीम, सरसों, चना, मटर, गेंहू की सिंचाई करने के लिए पानी छोड़े जाने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, रामगंज रजवाहा में विगत एक वर्ष से पानी नहीं छोड़ा गया है। इसको लेकर किसान आक्रोशित हैं। नहर के किनारे वाले गांवों दुधौड़ा, बहरीपुर, रतासी, चंदापुर, कमालपुर, गिरधरपुर, छंगापुर सहित कई गांवों के किसान...