उरई, नवम्बर 30 -- उरई। उप्र लाइव डेवलपमेंट बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी डॉ पीके सिंह व अपर निदेशक ने रविवार को गोशालाओं का निरीक्षण कर योजनाओं दी। किसानों को नैपियर घास व हरा चारा उत्पादन की योजनाओं का लाभांवित करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम चमारी स्थित गौशाला का निरीक्षण कर यहां भरण पोषण के इंतजामों के साथ ही सर्दी से बचाव के बावत जानकारी ली और संतुष्टि का इजहार किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में किसी भी गौवंश को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बाद योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उप्र विकास चारा नीति के तहत सरकार द्वारा किसानों को हरा चारा उत्पादन के लिए नैपियर की रूट के साथ ही कृषि कार्याें के लिए बीस हजार की सहायता मुहैया कराई जाएगी जिससे गौवंशों के लिए पर्याप्त हरे चारे की व्य...