बदायूं, नवम्बर 15 -- बदायूं। जिले में गेहूं बुवाई का सिलसिला जारी है। किसान अब तक 40 फीसदी से ऊपर गेहूं बुवाई कर चुके हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से पंक्ति से गेहूं बुवाई करने की अपील की है। इससे एक तो बीज कम लगता है दूसरा उत्पादन भी अधिक मिलता है। जिले में करीब 2.50 लाख हेक्टेयर पर गेहूं बुवाई की जानी है। किसान इन दिनों गेहूं बुवाई का कार्य पूरा करने में लगे हैं। इसी बीच कृषि विभाग की ओर किसानों को गेहूं बुवाई सीड ड्रिल के जरिये करने की सलाह दी गयी है। जिससे किसानों का बुवाई में बीज अधिक न खर्च हो। डीडी कृषि मनोज कुमार ने कहा है कि किसान एफपीओ से किराये पर सीड ड्रिल लेकर गेहूं बुवाई कर सकते हैं। वहीं अगर किसान खुद सीड ड्रिल खरीदना चाहते हैं तो उन्हें पहले विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना होगा और यंत्रों की बुकिंग की तिथि आने पर ऑ...