चंदौली, मई 8 -- चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बुधवार को जिला प्रशासन पर किसानों को प्रताड़ित करने और गेहूं को सरकारी क्रय केन्द्रों पर बेचने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। कहा कि सरकारी अधिकारी किसानों के गेहूं लदे वाहनों को रोककर उसे जबरन क्रय केन्द्रों पर बेचवाने का दबाव बना रही है। पूर्व विधायक को बुधवार को सूचना मिली कि किसान नीरज सिंह के गेहूं लदे वाहन को अधिकारियों ने रोक लिया। इसपर वह सीधे मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक अधिकारी वाहन को छोड़कर जा चुके थे। किसान ने अवगत कि अधिकारियों ने क्रय केन्द्र पर 100 बोरा गेहूं पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने किसानों का अपील किया कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसानों के गेहूं लदी गाड़ी को रोकता है। उन्हें परेशान करता है तो उसकी सूचना दे। साथ ही म...