कोडरमा, अप्रैल 15 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। मौसम ने तीसरे दिन सोमवार को मिजाज बदल दिया। घंटो हुए बारिश से किसानों की समस्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। जोरदार आंधी- पानी के साथ हुए किसानों के भारी नुकसान के बाद हुई बारिश के बीच किसान गेहूं के फसल को प्रतिदिन सुखाने में लगे हैं। दूसरी ओर गीला होने पर पुनः जस के तस हो जा रहा है। बारिश से गेहूं के फसल काले होने और अंकुरित होने का डर किसानों को सता रहा है। किसानों के प्रतिदिन का मेहनत पर एक बार फिर पानी फिर गया है। इस तरह हो रही बारिश के कारण खेत में ही गेहूं के फसल नष्ट होने का डर किसानों को सता रहा है। इस बारिश से गेहूं,अरहर,चना, सरसों समेत सब्जी का फसल को भी भारी नुकसान होने की उम्मीद है। किसानों को आम बागान का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आम से काफी आर्थिक आमदनी का उम्मीद लगाए बैठे थे। आं...