अलीगढ़, जुलाई 2 -- अलीगढ़। खरीफ के सीजन में कीटनाशक की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में किसानों को कई शातिर विक्रेता नकली कीटनाशक पकड़ा देते हैं। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि जिले में नकली कीटनाशक विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने, किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक उपलब्ध कराने एवं नियमित निगरानी और कार्रवाई के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। कृषकों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशी रसायन की उपलब्धता कराने, नकली, अमानक, अपंजीकृत व कीटनाशी अधिनियम 1968 के प्राविधानों का परिपालन कराने के लिए उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी और जिला कृषि रक्षा अधिकारी की तीन सदस्यीय जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो कि जिले की सभी तहसीलों में सघन निरीक्षण कर...