बिजनौर, दिसम्बर 4 -- बिजनौर। जीवन प्रकाश संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद द्वारा जनपद बिजनौर में कृषि विभाग भूमि संरक्षण इकाई के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों, उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण प्रणाली तथा राजकीय कृषि प्रक्षेत्र पृथ्वीपुर पर फसलों की बुवाई की प्रगति का व्यापक निरीक्षण किया गया। गुरुवार को जीवन प्रकाश संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद ने निरीक्षण के दौरान सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, बिजनौर में स्टॉक रजिस्टर, वीकली रजिस्टर एवं पॉस मशीन द्वारा संचालित वितरण व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। उन्होंने कृषकों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक समय से उपलब्ध कराए जाने पर विशेष बल देते हुए गोदाम प्रभारी को निर्देशित किया कि उर्वरकों की बिक्री किसानों की जोत एवं बोई गई फसलों के अनुरूप ही अनिवार्य रूप से पॉस मशीन के मा...