मऊ, अप्रैल 23 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित कर करेत्तर, राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को जिनसे राजस्व की प्राप्तियां होती हैं, वे सभी विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रारंभ से ही बेहतर कार्य कर लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने महीने के अंत तक शत-प्रतिशत किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को अवैध खनन को रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। खनन विभाग द्वारा एम चेक वाले प्रकरणों में संबंधितों को नोटिस भेजन...