लखनऊ, मई 5 -- -गन्ना विकास के लिए किसान, केवीके, चीनी मिलें और समितियाँ करें संयुक्त प्रयास -पिछले 8 वर्षों में Rs.2,85,994 करोड़ का भुगतान, 22 वर्षों के मुकाबले Rs.72,474 करोड़ अधिक -चीनी मिलों के कार्यदिवस 142 से बढ़ा कर 155 करने की मुख्यमंत्री ने जताई जरूरत -कोऑपरेटिव और फेडरेशन मिलों की होगी समीक्षा, क्षमता और योग्यता का परीक्षण आवश्यक -उत्तर प्रदेश में उत्पादन और उत्पादकता दोगुनी करने की पूरी संभावना: मुख्यमंत्री लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चीनी मिलों को गन्ना खरीद के लिए आवंटित कमांड एरिया का निर्धारण उनके द्वारा किसानों को किए जा रहे गन्ना मूल्य भुगतान के रिकॉर्ड के आधार पर किया जाए। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसानों को समयबद्ध भुगतान मिले। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जो मिलें ...