पीलीभीत, अप्रैल 6 -- चीनी मिल में गन्ना शोधपरिषद शाहजहांपुर के सहायक निदेशक पी. के.कपिल प्रधान प्रबन्धक, चीनी मिल के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा द्वारा ग्राम मनकापुर में बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सम्बन्ध में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषकों को उन्नतिशील गन्ना प्रजाति कोशा 17231, 13235, 15023 ,16202, को.लख. 14201 की गन्ना बुवाई ट्रेंच, रिंग पिट, सिंगल बड विधि से करने के लिए प्रेरित किया गया तथा फसल चक्र का भी प्रयोग करने के लिए कहा गया। शोधित गन्ना बीज का ही बुवाई करें। भूमि उपचार के लिए ट्राइकोडर्मा का प्रयोग करें। जिससे गन्ने में रोग तथा- रेड रॉट, तना छेदक, जड़ बेधक तथा उकठा न लग सके। साथ ही साथ पंचामृत योजना के बारे में किसानों को बताया गया। किसान गोष्ठी में किसान, गन्ना विकास निरीक्षक गन्ना पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...