मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- आदापुर,एसं। औरैया पंचायत के लाला छपरा गांव में कृषि विभाग की ओर से आयोजित किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कृषि समन्वयक मोहम्मद अनवर आलम ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में संचालित प्रमुख योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मंधन योजना, तथा मुख्यमंत्री गेहूं बीज योजना की जानकारी किसानों को दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गेहूं बीज योजना के तहत किसानों को 40 किलो का बीज मात्र एक हजार रुपये में कृषि कार्यालय से उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही अच्छी क्वालिटी के बीज की पहचान और बेहतर कृषि तकनीक के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया। किसानों को खेतों में पराली नहीं जलाने की सख्त हिदायत दी गई और बताया गया कि इससे भूमि की उर्वरता, पर्यावरण और उत्पादकता पर गंभीर प्रभाव...