मऊ, सितम्बर 27 -- पहसा। कृषि विज्ञान केन्द्र पिलखी के सभागार में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उनकी आय बढ़ाने व खेती की लागत कम करने तथा आगामी रबी सीजन के फसलों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.विनय सिंह ने किसानों को संतुलित उवर्रक के प्रयोग करने पर जोर दिया। एन.एफ एल. के क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी के प्रभारी राज कुमार ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यान) डा.जितेन्द्र कुशवाहा ने औद्यानिक फसलों की खेती व कृषि विविधीकरण, डा.प्रशान्त देव सिंह, विशेषज्ञ (मृदा विज्ञान) ने मृदा परीक्ष...