अररिया, जून 10 -- जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत अररिया में कार्यक्रम का हुआ आयोजन किसानों को केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की मिली जानकारी 11 हजार पुरुष और महिला किसानों को मिल चुकी है खेती के नवीनतम तकनीक की ट्रेनिंग अररिया, निज प्रतिनिधि भारत सरकार के किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से 12 जून तक चलने वाले महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत अररिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग गांव का भ्रमण कर किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी और खेती के नए तकनीक से किसानों को अवगत कराया। बताया गया कि जिले में अब तक 11 हजार पुरुष और महिला किसानों को खेती के नवीनतम तकनीक की ट्रेनिंग दी जा चुकी है, ताकि खरीफ सीजन में किसान अच्छी पैदावार ले सके। कार्यक्रम में किसा...