अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- सैदापुर। बरियावन (वल्लीपुर) स्थित किसान संगोष्ठी में किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन के माध्यम से आय बढ़ाने के तरीके बताए गए। संगोष्ठी में किसानों को पशुओं की देखभाल, उनके खान-पान एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी विस्तार से दी गई। गोष्ठी में गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड पशु आहार के सेल्स मैनेजर रमेश चंद्र यादव ने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ अच्छे नस्ल के पशुओं का पालन करें, इससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। इस मौके पर पशु आहार के थोक विक्रेता संतोष चौधरी, जोखन राम वर्मा, खुशीराम वर्मा, धीरेंद्र सिंह, कुलदीप चौधरी, कपिल देव, विजय, राधेश्याम, बच्चा राम, दीपक समेत तमाम किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...