पलामू, फरवरी 13 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में अनुज्ञप्ति प्राप्त दुकानों या पैक्स में यूरिया खाद का भंडारण चार दिनों से शून्य है। इससे प्रतिदिन किसानों को प्रखंड मुख्यालय आने के बाद खुले बाजार में भी चार दिनों से मंहगें दर भी खाद नहीं मिल पा रहा है। इससे क्षेत्र के किसानों में रोष इस बात को लेकर है कि सरकार व प्रशासन एक ओर खेती व अच्छी उपज करने के प्रति लगातार विभिन्न स्तरों पर जागरुक करने का काम करती है। भाजपा कार्यसमिति सदस्य सह किसान रविन्द्र कुमार सिंह व पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. अजय जयसवाल, पंसस गुप्तेश्वर पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता नावाजिश खान, सज्जू खान सहित कई किसानों ने कहा कि वर्तमान में गेहूं की खेती कार्य में यूरिया खाद देने की अत्यंत जरुरत है। बावजूद उन्हें किसी भी स्तर से खाद मुहैया नहीं कराया जाता है। खाद बिक्रेता ...