भभुआ, दिसम्बर 9 -- पेज तीन की खबर किसानों को खाद व पानी मुहैया कराना नए डीएम के लिए चुनौती भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि प्रधान कैमूर के किसानों को रबी फसल खेती के लिए निर्धारित दर पर खाद एवं सिंचाई के लिए समय पर टेल एंड तक पानी पहुंचाना कैमूर के नए डीएम नीतीन कुमार सिंह के लिए चुनौती होगी। इन दिनों जिले में रबी फसल की बुआई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है। किसान डीएपी खाद के लिए बाजारों में दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। क्योंकि रबी की बुआई के लिए आवश्यकता अनुसार डीएपी खाद की अभी जिले में उपलब्धता नहीं है। गेहूं की सिंचाई के लिए सिंचाई विभाग जनवरी माह में नहर में पानी छोड़ने की बात कह रहा है। हालांकि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराना और सरकार की प्राथमिकता में चल रही विकास योजनाओं को समय पर आम लोगों तक पहुंचाना भी जिला प्रशासन और नए डीएम के लिए ...