महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। आगामी खरीफ सीजन के लिए उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कृषि विभाग के साथ मिलकर सहकारिता विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दिया है। सहकारिता विभाग के मुताबिक वर्तमान समय में जिले के गोदामों में 1427 एमटी यूरिया व 979 एमटी एनपीके खाद मौजूद है। समितियों के अलावा इफको के साथ पीसीएफ केन्द्रों पर भी पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध रहेगी। कृषि विभाग के अनुसार जिले के सदर, फरेन्दा, निचलौल व नौतनवा तहसील में इस बार करीब दो लाख हेक्टेअर क्षेत्रफल में इस बार धान की खेती होने का अनुमान है। गेहूं की कटाई समाप्त होने के बाद खेत खाली हो गया है। बाारिश होने के बाद खेत जुताई लायक भी हो गई है। किसानों की सक्रियता को देखते हुए कृषि विभाग के साथ सहकारिता विभाग ने भी पीसीएफ क्रय केंद्र के प्रभारियों को खा...