रामपुर, अक्टूबर 24 -- किसानों को रबी फसल में जरूरत के मुताबिक उर्वरक मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग ने कमर कस ली है। किसी भी हालत में उर्वरक का भंडारण और कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। किसानों को जरूरत के मुताबिक खतौनी के आधार पर उर्वरक मुहैया कराया जाएगा। जिले में अबकी बार 137109 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की जाएगी। गेहूं समेत अन्य रबी फसलों के लिए डीएपी और यूरिया की जरूरत पड़ रही है। हालांकि अभी तक पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है। लेकिन, कुछ दिन बाद उर्वरक की ज्यादा आवश्यता रहेगी। इसलिए उर्वरक के अवैध भंडारण पर रोक लगा दी गई है। किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक आधार कार्ड और खतौनी के हिसाब से उर्वरक मुहैया कराया जाएगा। कृषि विभाग ने सभी विक्रेताओं को सर्कुलर जारी कर दिया है। अधिक दाम वसूलने वाले विक्रेताओं पर भी कार्रवाई होगी...