सिद्धार्थ, नवम्बर 15 -- सिद्धार्थनगर। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने शुक्रवार को राजकीय धान क्रय केंद्र शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया। डीएम ने स्टाक रजिस्टर, बोरी रजिस्टर, भुगतान रजिस्टर, सम्पर्क रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों से बात कर धान को क्रय केंद्र पर बेचने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। साथ ही रजिस्टर में दर्ज करने को कहा। डीएम ने निर्देश दिया कि क्रय केंद्र पर किसानों को बैठने, पीने के पानी, छाया आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...