गढ़वा, दिसम्बर 25 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बुधवार को किसानों के लिए केसीसी ऋण शिविर का आयोजन बीडीओ कनक की अध्यक्षता में की गई। शिविर में सभी किसानों को केसीसी से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर बीटीएम दयानंद पांडेय, सीएफएल कोऑर्डिनेटर गुरुदेव विश्वकर्मा व अंजू कुमारी के द्वारा किसानों और किसान मित्रों को केसीसी से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बताया गया कि केसीसी ऋण लेने के बाद किसानों को बैंक से अच्छा क्रेडिट बनाने के बाद उन्हें राज्य सरकार से 4% का ब्याज माफ किया जाता है। वहीं केंद्र सरकार से 3% का ब्याज माफ किया जाता है। यह ऋण 7% ब्याज की राशि पर दी जाती है। उसे किसानों को अगले समय ऋण लेने पर जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। वहीं बीटीएम दयानंद ने बताया गया कि यह ऋण 25 हजार से लेकरRs.2 लाख ...