झांसी, फरवरी 15 -- झांसी,संवाददात केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेला दौरान किसानों को कृषि विकसित करने की तकनीक के बारे में जानकारी विशेषज्ञों ने दी। किसानों को जैविक खेती के बारे में पुस्तक का विमोचन हुआ। कृविवि में चैरी टमाटर की प्रशंशा हुई। मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा रहे। वह बोले कि बुन्देलखंड के किसान अब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे है। उन्होंने औषधीय पौधों की खेती को लाभदायक बताते हुए किसानों को इसके प्रति प्रेरित किया। विश्वविद्यालय की विभिन्न योजनाओं एवं संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी। सांसद ने कृषि विवि के पॉलीहाऊस में लगे चैरी टमाटर, अन्य सब्जियों की प्रशंसा की। बुंदेलखण्ड के किसानों को कृषि विवि का लाभ उठाना चाहिए। जब किसान शिक्षित होगा तो बुंदेलखण्ड सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अशोक कुमार ...