शामली, जून 6 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बल्लाामाजरा गांव में कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, सरकार की योजनाओं और लाभदायक खेती के तौर-तरीकों से अवगत कराना था। कार्यक्रम मे सैक्डो की संख्या मे किसान शामिल रहे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. अजय कुमार ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसे गन्ना,धान प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को एग्रोफॉरेस्ट्री को अपनाने की सलाह दी और समझाया कि कैसे इससे पर्यावरणीय लाभ के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने मिट्टी की सेहत के महत्व पर बल दिया और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नमूना लेने की विधि, खारे पानी के प्रबंध...